लिंग्याज़ विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में 3800 विद्यार्थियों को दी गई डिग्रियां.

  


4 अक्टूबर फरीदाबाद: नचौली स्थित लिंग्याज़ विद्यापीठ में 14वे  दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यापीठ के चांसलर डॉ पिचेश्वर गड्ढे,वाइस चांसलर पी.के गुप्ता,प्रो वाइस चांसलर एडमिन( मेजर जनरल योगेश चौधरी), पैट्रन डॉ एम के सोनी,सीओओ प्रेम कुमार सालवान, डायरेक्टर भाविक कुचिपुड़ी, एसोसिएट एकेडमिक डीन डॉ दिनेश जावलकर, लिंग्याज़ ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस से डायरेक्टर प्रणव मिश्रा शामिल रहे। डॉ पंकज मित्तल सेक्रेटरी ऑफ एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी और डॉ महेश सचदेवा सीईओ ऑफ फ़ूजी जेम्को प्राइवेट लिमिटेड 14वे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे. 14वे दीक्षांत समारोह में को 3800 डिग्री और प्रमाण पत्र विद्यार्थियों को प्रदान किए। साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल से नवाज़ा गया.


इस अवसर पर विद्यापीठ के चांसलर डॉ पिचेश्वर गड्ढे ने दीक्षांत समारोह पर अपने संबोधन में कहा कि शैक्षिक विकास में शिक्षा एक महत्वपूर्ण आधारशिला है। आपके द्वारा अर्जित की गई डिग्री और पुरस्कार आपके कठोर परिश्रम और गहन समर्पण का परिणाम है। आप सबके लिए यह उतना ही गर्व का क्षण है जितना कि आपके प्रशिक्षकों, मार्गदर्शकों, संकाय सदस्यों और अभिभावकों के लिए है। आपके पाठ्यक्रम की सफलतापूर्वक समाप्ति गर्व और प्रसन्नता का विषय है, यह उन चुनौतियों के लिए केवल प्रारंभिक प्रयास हैं जो भविष्य में आपके सामने आने वाले हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं।


दीक्षांत समारोह में कुल 3800 डिग्री दी गई, जिसमें अंडर ग्रेजुएट की 3586 डिग्री,पोस्ट ग्रेजुएट की 200 व पीएचडी की 14 डिग्री शामिल प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में यश श्रीवास्तव को चांसलर अवॉर्ड और जतिन तनेजा को वाइस चांसलर अवार्ड से नवाज़ा गया. इसके अलावा कुछ छात्रों को गोल्ड और सिल्वर मेडल देकर भी सम्मानित किया गया. जिसमें अरनब चक्रवर्ती, विकास  चौधरी, तापस चक्रवर्ती, मनमोहन कुलाश्री, आकाश हर्ष, रितु कुमारी, अंजलि शर्मा, आस्था नरूला, दीक्षा, प्रिया और दलजीत सिंह को गोल्ड मेडल दिए गए. तो वहीं दूसरी ओर गौरव साहू, जसप्रीत कौर, हरीश सिंह, गरिया, अनिल, प्रिया अधिकारी, योगेश कुमार गुप्ता और प्रियंका कुकरेजा को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। कार्यक्रम का अंत वोट ऑफ थैंक्स के साथ प्रो वाइस चांसलर (एडमिन) मेजर जनरल योगेश चौधरी ने किया और साथ ही डिग्री प्राप्त करने वाले  सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.

Comments