राहुल रत्रा बने भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद जिला आईटी प्रमुख




फरीदाबाद, हरियाणा — भारतीय जनता युवा मोर्चा फरीदाबाद द्वारा संगठन विस्तार और डिजिटल मजबूती को ध्यान में रखते हुए राहुल रत्रा को जिला आईटी प्रमुख (IT Pramukh) के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति ने जिले में युवा मोर्चा की तकनीकी संरचना को और उर्जावान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।

अपनी नियुक्ति पर राहुल रत्रा ने भाजपा नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए अत्यंत सम्मान और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने विशेष रूप से धन्यवाद दिया —


माननीय सांसद श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी,


कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी,


भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पंकज पूजन रामपाल जी,


भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष श्री सचिन ठाकुर जी,


जिनके मार्गदर्शन और विश्वास ने उन्हें यह महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।


राहुल रत्रा ने कहा कि वे युवा मोर्चा की डिजिटल उपस्थिति को मजबूत करने, जिला स्तर पर सूचना प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने और युवाओं तक पार्टी की नीतियों व योजनाओं को प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना ही उनका प्राथमिक लक्ष्य रहेगा।


भाजपा युवा मोर्चा फरीदाबाद ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी नियुक्ति से संगठन के तकनीकी ढांचे को और मजबूती मिलेगी तथा युवा वर्ग में पार्टी की पहुँच और प्रभाव में वृद्धि होगी।

Comments