डांडिया में शशि की टीम का जलवा, महिलाओं ने मचाई धमाल – फरीदाबाद में गूँजा गरबा रंग



फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित वी. राम में रविवार, 28 सितम्बर को गरबा नाइट का भव्य आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों और पारंपरिक गरबे ने समां बाँध दिया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ हुई, जहाँ मेहमानों का तिलक कर अभिनंदन किया गया। इसके बाद शुरू हुआ संगीत और डीजे की धुनों पर गरबा और डांडिया का जादू। महिलाएँ और युवा पारंपरिक लिबास में थिरकते नज़र आए।कार्यक्रम में मेहमानों के लिए सॉफ्ट ड्रिंक्स, स्नैक्स और लंच की विशेष व्यवस्था की गई थी। फोटो शूट, गेम्स, मस्ती और सरप्राइज़ एक्टिविटीज़ ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।सबसे खास आकर्षण रहा “गरबा क्वीन” का खिताब, जिसमें महिलाओं ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन न केवल उत्सवों की रौनक बढ़ाते हैं बल्कि समाज को जोड़ने का भी काम करते हैं।






Comments