डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम में लहराया परचम
12वीं व 10वीं के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल को किया गौरवांवित
फरीदाबाद, : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के बारहवीं व दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है। कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में आद्या मिश्रा व गुरबानी सिंह ने ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में 98 प्रतिशत , वाणिज्य स्ट्रीम तिश्या बाजरा ने 97.8 प्रतिशत, विज्ञान स्ट्रीम में मृदुन सिंह हिनवार ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवांवित किया है।
विषयवार अंग्रेजी कोर, लेखा,पेंटिंग, गणित में सर्वाधिक 100 अंक, भूगोल, आई पी, मनोविज्ञान, व्यवसाय अध्ययन, रसायन विज्ञान, अर्थ शास्त्र, मूर्तिकला, भौतिक शिक्षा, जीव विज्ञान में सर्वाधिक 99, इतिहास, एआई में 98, समाज शास्त्र, राजनीति विज्ञान में 97, संस्कृत कंप्यूटर साइंस में 96, भौतिकी में 95, कानूनी अध्ययन में 88, फ्रैंच में 85 अंक सर्वाधिक रहे। 12वीं कक्षा के छात्रों में से 27.18 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। जबकि 34.85 प्रतिशत छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 67.96 प्रतिशत छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 98.54 प्रतिशत छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है।
वहीं दसवीं के परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। कुल छात्रों में 25.4 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 50.50 प्रतिशत छात्रों ने 90 प्रतिशत, 71.80 प्रतिशत ने 85 प्रतिशत, 89.50 प्रतिशत ने डिस्टिंक्शन (75 प्रतिशत और उससे अधिक) अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 99.02 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। स्कूल के प्रो.वीसी रोहित जैनेंद्र जैन व स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी। रोहित जैनेंद्र जैन ने कहा कि पिछले 5 वर्षों की भांति इस वर्ष भी डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में जिले में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक व शिक्षक भी इस सफलता के लिए बधाई के पात्र हैं। स्कूल की प्रिंसीपल डा. बिंदु शर्मा ने भी विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए शिक्षकों की मेहनत को सराहा।
Comments
Post a Comment