ईवीएम की भाजपा सरकार हर मोर्चा पर विफल: सुमित गौड
अमेरीका ने भारतीयों पर किया अमानवीय व अपमानजनक व्यवहार: सुमित गौड
कांग्रेस के सह जिला प्रभारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन कर सोंपा ज्ञापन
पलवल,11 फरवरी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी पलवल जिले के सह-जिला प्रभारी सुमित गौड ने भाजपा को ईवीएम की सरकार बताते हुए हर मोर्चा पर विफल करार दिया है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री अनिल विज ही सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह् लगा रहे हों, ऐसी सरकार लोगों का क्या भला कर सकती है। उन्होंने भाजपा को जुम्लों व जातिवाद तथा धर्म की राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों के विश्वासमत से नहीं बल्कि ईवीएम से बनी सरकार है इसलिए उसे लोगों के हितों की परवाह नहीं है बल्कि सरकार में बैठे नेता हवा-हवाई होकर ऐस करने में लगे हैं। उन्होंने अमेरिका द्वारा भारतीयों को हथकड़ी और पांव में बेडिय़ां पहनाकर भारत भेजने की घटना को पूरी तरह से अमानवीय और अपमानजनक बताते हुए कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं। श्री गौड मंगलवार को पलवल के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
वह यहां जिला के सह-प्रभारी नियुक्त होने के उपरांत पहली बार जिला कांग्रेस की बैठक लेने पहुंचे थे। इस अवसर पर उनका कांग्रेसजनों द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ कांग्रेस की हरियाणा साऊथ जोन कोऑर्डीनेशन कमेटी के सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सह-संयोजक व युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फिरे सिंह पोसवाल, कांग्रेस के जिला कनवीनर एसके शर्मा, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव दिनेश पोसवाल, मायनॉरटी के वरिष्ठ नेता रोहित खान, सतीश मांडोतिया, पूर्व पार्षद इरफान व डॉ. यशपाल मावई, महीपाल, बिजेन्द्र, रामनिवास, श्यामबीर, नीरज, योगेश, सुखदेव, रमेश सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। इसके उपरांत उन्होंजिला सचिवालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए अमेरिका द्वारा भारत के नागरिकों के साथ जो घटिया बर्ताव व अपमानजनक कार्य किया है उसको लेकर जिला उपायुक्त की मार्फत महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सोंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने जोरदार नारेबाजी भी की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुमित गौड ने प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो भाजपा नगर निकाय के चुनाव बैलेट पेपर पर कराए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और प्रदेश की जनता कांग्रेस प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी
पलवल के विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते कांग्रेस के सह-जिला प्रभारी सुमित गौड, साथ हैंi हरियाणा साऊथ जोन कोऑर्डीनेशन कमेटी के सदस्य फिरे सिंह पोसवाल व जिला संयोजक एसके शर्मा।
Comments
Post a Comment