नकाश अज़ीज़ के गानों के साथ संपन्न हुआ जेस्ट कार्विनल 2k24

हेडलाइन - नकाश अज़ीज़ के गानों के साथ संपन्न हुआ जेस्ट कार्विनल 2k24।

Headline- नकाश अज़ीज़ के गानों ने जेस्ट कार्विनल में बांधा समां।

Headline- नकाश अज़ीज़ के गानों ने झूमे लोग



फरीदाबाद, शनिवार 19 अक्टूबर को नचौली स्थित लिंग्याज़ विद्यापीठ में आयोजित दो दिवसीय जेस्ट कार्विनल  2k24 का स्टार नाइट के साथ ही समापन हो गया। इसमें मशहूर बॉलिवुड गायक नकाश अज़ीज़ ने लाइव कंसर्ट में धमाल कर दिया। नकाश अज़ीज़ अपने कई मशहूर गानों के साथ-साथ कई और फिल्मी गानों से समां बांध दिया।


जेस्ट कार्विनल 2k24 के दूसरे दिन भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इन कार्यक्रमों में फॉक डांसिंग, ग्रुप डांसिंग, टग ऑफ वार, सैक रेस, म्यूजिकल चेयर जैसी एक्टिविटीज सहित टीचर्स के लिए भी कई कार्यक्रम शामिल रहे। नकाश अज़ीज़ के स्टेज पर आते ही चांसलर पिच्चेश्वर गड्डे ,वाइस चांसलर डॉ पी.के गुप्ता, डायरेक्टर भाविक कुचिपुड़ी, patron डॉ एम. के सोनी, प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) चिन्नैयन रामासुब्रमण्यम, रजिस्टार प्रेम कुमार सलवान व सभी विभाग के प्रमुखों और विद्यार्थियों और ने ज़ोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। इसके साथ ही विद्यापीठ के चांसलर ने शॉल उड़ाकर और गिफ्ट देकर नकाश अज़ीज़ को सम्मानित किया। नकाश ने विद्यापीठ के सभी स्टूडेंट्स और विद्यापीठ को ढेरों शुभकामनाएं और धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें विद्यापीठ में आकर काफी खुशी हो रही है व अगर उन्हे आगे भी मौका मिला तो वो फरीदाबाद और लिंग्याज़ विद्यापीठ दोबारा आयेंगे।

Comments