सीए राहुल मालोदिया के ‘व्यापारी टू सीईओ’ वर्कशॉप को दिल्‍ली में मिली जबर्दस्‍त सफलता

सीए राहुल मालोदिया के ‘व्यापारी टू सीईओ’ वर्कशॉप को दिल्‍ली में मिली जबर्दस्‍त सफलता



 इस महत्वपूर्ण एक दिवसीय कार्यक्रम में 350 से अधिक उद्यमियों, व्यवसायियों और प्रोफेशनल्स ने भाग लिया


 


5 , अगस्त, 2024:  भारत के प्रमुख बिजनेस कोच सीए राहुल मालोदिया के मालोदिया बिजनेस कोचिंग द्वारा दिल्‍ली में ‘व्‍यापारी टू सीईओ’ का आयोजन काफी सफल रहा। ताज विवान्‍ता में 28 जुलाई को हुई इस बहुप्रतीक्षित एक-दिवसीय वर्कशॉप में 350XXसे ज्‍यादा उत्‍सुक उद्यमियों, व्‍यवसायियों एवं प्रोफेशनल्‍स ने भाग लिया। ये सभी अपने व्‍यवसाय की सफलता के लिये नई-नई रणनीतियाँ सीखने के लिये पूरी तरह तैयार थे।  मालोदिया बिजनेस कोचिंग व्‍यावसाय में बदलाव लाने और कॅरियर में प्रगति करने के लिए भारत का प्रमुख संस्‍थान है।


 


एक दिन के इस आयोजन में चार प्रमुख सत्रों का संचालन किया गया, इनमें व्यापारियों को अपने व्यापार की तरक्की करने के गुर सिखाए गए। इन सत्रों में सभी मौजूद लोगों को पर्यावरण के अनुकूल बिजनेस मॉडलों के बारे में, टीम बनाने, बाजार में पहुंच बढ़ाने के लिए बिक्री में वृद्धि करने की रणनीतियां बनाने और लंबे समय में वित्‍तीय प्रबंधन के लिए फाइनेंस में महारत हासिल करने के बारे में गहन एवं व्‍यावहारिक जानकारियां दी गईं।


 


इस आयोजन के बारे में सीए राहुल मालोदिया ने कहा, "हमारी ‘व्‍यापारी टु सीईओ’ वर्कशॉप में व्‍यावसायियों को उनका बिजनेस बढ़ाने के लिए आवश्‍यक जानकारियां दी गईं। मैं कई सालों से हजारों उद्यमियों को कोचिंग दे चुका हूं और इस कार्यक्रम में मैंने अपने पूरे अनुभव का उपयोग किया है। हमने ऐसी रणनीतियों पर चर्चा की जोकि कारोबार चलाने के तरीके और उनकी धारणा में बदलाव ला सकती हैं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों के साथ इन जानकारियों को साझा करके और व्‍यापार को आगे बढ़ाने में उनके उत्‍साह एवं प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हो रही है।’’


 


सीए राहुल मालोदिया मुंबई में शीर्ष कॉर्पोरेशंस के लिए एक अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट और मैनेजमेंट कंसल्‍टेंट हैं। फिलहाल वे 50 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वाले 300 से ज्‍यादा व्‍यावसायों को अपना परामर्श दे रहे हैं।


 


2024 में सूरत, पुणे, जयपुर, पटना और अहमदाबाद समिट  में मिली शानदार सफलता के बाद, दिल्‍ली में आयोजित कार्यक्रम ने भारत के उद्यमियों एवं कारोबारी लीडर्स को एक शानदार


...

Comments