विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन

-विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन

- विद्यालय में लगे स्वास्थ्य जाँच शिविर में 500 से अधिक ने  लिया लाभ

- तिगांव विधायक राजेश नागर संग दीपक यादव ने किया वृक्षारोपण के लिए जागरूक




फरीदाबाद, 3 अगस्त। ग्रेटर फरीदाबाद के घरौड़ा स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत करने के लिए तिगांव विधायक राजेश नागर पहुंचे। विद्यालय में एक साथ वृक्षारोपण, अभिभावकों के लिए स्वास्थ्य शिविर व साइंस,कॉमर्स ,आर्ट के विद्यार्थियों के लिए एग्जीविशन व पीटीएम का आयोजन भी किया गया।



वहीं इस मौके पर खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विद्यार्थियों एवं विद्यालय प्रशासन की तरफ से विधायक राजेश नागर का भव्य स्वागत किया गया।

इस कड़ी में अभिभावक, छात्र एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए विधायक राजेश नागर ने कहा कि हमारे जीवन के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है क्योंकि यही पौधे बड़े होकर वृक्ष बनेंगे और हमें जीवनदायक वायु प्रदान करेंगे।



उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में पौधे लगाने चाहिए और उन्हें बड़ा करना चाहिए। इसी के साथ विधायक ने स्कूल मैनेजमेंट का वृक्षारोपण करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यासागर हमारे क्षेत्र का सबसे बड़ा और अच्छा स्कूल है यहाँ पर बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऐसी एक्टिविटी होती रहती है सभी को अपने स्तर पर लड़कियों को आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन करने चाहिए।

इस क्रम में विद्यालय के निदेशक दीपक यादव ने पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत

Comments