फिज़िक्स वाला ने भारत के पहले स्वदेशी निर्मित एआई एजुकेशन सुइट ‘अलख एआई’ का अनावरण कियाः 2 महीने से भी कम समय में 15 लाख यूज़र्स दर्ज किए

फिज़िक्स वाला ने भारत के पहले स्वदेशी निर्मित एआई एजुकेशन सुइट ‘अलख एआई’ का अनावरण कियाः 2 महीने से भी कम समय में 15 लाख यूज़र्स दर्ज किए



 भारत के अग्रणी एडटेक प्लेटफॉर्म, फिज़िक्स वाला ने अपनी फ्लैगशिप ईवेंट, विश्वास दिवस के अवसर पर कई अत्याधुनिक शिक्षा टेक्नोलॉजी पहल शुरू करने की घोषणा की। ‘‘पढ़ाई का नया अंदाज’’ के विषय के साथ फिज़िक्स वाला ने ऐसे इनोवेशन पेश किए, जो अध्ययन को ज्यादा व्यक्तिगत, प्रभावशाली और दिलचस्प बनाने की क्षमता रखते हैं। यह भारत में लाखों विद्यार्थियों के अध्ययन करने के तरीके में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के इसके मिशन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल के अंतर्गत फिज़िक्स वाला 2.0 शुरू किया गया, जो टेक्नोलॉजी के प्रति जागरुक और भविष्यगामी दृष्टिकोण है, जो आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से विद्यार्थियों के लिए अध्ययन के परिणामों में सुधार लाने पर केंद्रित है। इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज़ के लॉन्च के साथ ही फिज़िक्स वाला ने अपने लगभग सभी ऑनलाईन कोर्सों पर 80 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा भी की, और उन विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करने की ओर कदम बढ़ाया, जो कोर्स के शुल्क का वहन करने में सक्षम नहीं।


शिक्षा को ज्यादा व्यक्तिगत बनाने के लिए फिज़िक्स वाला की सबसे बड़ी घोषणा ‘‘अलग एआई’’ है। यह फिज़िक्स वाला द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया एआई पॉवरहाउस है, जिसका लॉन्च दिसंबर, 2023 में किया गया था। यह दो महीने से भी कम समय में 15 लाख से ज्यादा यूज़र्स दर्ज कर चुका है। अलख एआई निम्नलिखित पेशकश करता हैः


एआई गुरूः व्यक्तिगत ट्यूटर


एआई गुरू एक 24/7 व्यक्तिगत एआई ट्यूटर एवं असिस्टैंट है, जो हर विद्यार्थी की अद्वितीय जरूरतों के अनुरूप उनका अध्ययन का अनुभव बेहतर बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। एआई गुरू विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं के लिए एक वन-स्टॉप समाधान है, जो उनकी एकेडेमिक, नॉन-एकेडेमिक, उत्पाद संबंधी, और सपोर्ट संबंधी जरूरतों को पूरा करता है। इसकी संवादपूर्ण प्रकृति के कारण यह विद्यार्थियों का भरोसेमंद मार्गदर्शक है, जो मुख्य सिद्धांतोें की उनकी समझ में सुधार लाता है और उनका भावनात्मक स्वास्थ्य बेहतर बनाता है।


विद्यार्थी विभिन्न माध्यमों (टैक्स्ट, इमेज, स्पीच) में शंकाएं व्यक्त कर सकते हैं, और उनके उत्तर उन्हें टैक्स्ट या वीडियो फॉर्मेट में मिलते हैं। यह ज्यादातर शंकाओं का समाधान हाथों-हाथ कर देता है, जिससे पिछले 10 घंटे के टर्न-अराउंड टाईम में काफी सुधार आता है। एकेडेमिक सवालों के लिए इसकी संतुष्टि की दर 94 प्रतिशत है। एआई गुरू एक समान रूप और भविष्य के अनुमान के साथ उत्तर प्रदान करता है, जो मैन्युअल तरीके से संभव नहीं होता है। एआई ट्यूटर का उपयोग 15 लाख से अधिक विद्यार्थी कर रहे हैं। एआई गुरू पर कंपनी के मौजूदा उत्पाद ‘‘शंका पूछें’’ (आस्क डाउट) के मुकाबले 3 गुना ज्यादा पूछताछ दर्ज हो रही है।


सहायकः एआई द्वारा पॉवर्ड स्मार्ट सहयोगी


स्टडी सहायक की मदद से विद्यार्थियों को अनुकूलित विधियों, पुनरावृत्ति और बैकलॉग क्लियरेंस जैसे पहलुओं पर व्यक्तिगत अध्ययन की सुविधा मिलती है, जो उनकी विशिष्ट जरूरतों के अनुकूल डिज़ाईन किया गया होता है। विद्यार्थियों को अपनी अध्ययन की जरूरतों को चुनने का लचीलापन होता है, जिसमें विशिष्ट विषय और अध्याय शामिल हैं। इन विकल्पों के आधार पर स्टडी सहायक हर विद्यार्थी के लिए व्यक्तिगत लर्निंग का डिज़ाईन करता है। विद्यार्थियों को उनके अध्ययन में मदद करने के लिए अनुकूलित कंटेंट से सुझाव, वीडियो और अभ्यास के प्रश्न आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।

Comments