माइक ऑन और व्हील ऑफ टाइम ने जबलपुर में सुनायी कलाकारों के "दिल की गूँज "
बीते दिन 7 जनवरी को जबलपुर में कला वीथिका , भंवर ताल गार्डन पर, हमारे साहित्य को बढ़ावा एवं कलाकारों की कला को मंच देने के लिए काव्य ओपन माइक का आयोजन किया।
जिसे "माइक ऑन" के संस्थापक प्रियांशु शर्मा जी और " व्हील ऑफ टाइम "से आरती शर्मा जी ने आयोजित कराया साथ दिया सिवनी के पहले इंस्टा रेडियो पेज KAAFITALK RADIO ने । इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न हिस्सों से उभरते कलाकारों ने भाग लिया। मंच संचालन संजय सिंह पटेल ने बखूबी संभाला व सभी की रचना को एक नया आयाम प्रदान किया। इस ओपन माइक में सभी शायरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की, व अपने दिल और दिमाग को एक खूबसूरत माहौल में मिलाया।
इस खूबसूरत शाम में, जहाँ एक तरफ हमारे युवा वर्ग के नौजवान शामिल थे तो दूसरी तरफ हमारे समाज की बहने व गृहणियों ने कभी इस प्रतियोगिता में कोई कसर नहीं छोड़ी, सबने अपने दिल की आवाज़ सब तक बहुत ही उच्च स्वरों में पहुँचाई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय डॉ भावना दीक्षित जी और डॉ शिवांकित तिवारी जी रहे।
इस ओपन माइक में दिग्गज और अनुभवी कलाकारों में संदीप सक्सेना, पुष्पेन्द्र, पूर्णजीत गुप्ता, आर जे सिराली, फराह नसीम जी की उपस्थिति ने महफिल की रौनक में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम के आकर्षण केंद्र खास कलाकार "विनय सिंहारे" और माननीय लेखक " आकाश सिंह राठौर" , बेह्तरीन शायरा "मिष्टी राजपूत ", और "मयूर " महफिल को लूट लेने वाले कलमकार रहे । जबलपुर के मशहूर ग़ज़लकार ' इरफान अंसारी ' की ग़ज़लों को महफ़िल में खूब सराहना मिली। स्वाति, रिंकी और स्वर्णा तिवारी जी की समाज का दर्पण बन समाज की कुरीतियों को अपनी कविताओं में बखूबी रखा। विवेक तिवारी और सौरभ केवट ने अपने हास्य ढंग से जमकर हंसाया। साथ ही अन्य कलाकारों में कीर्ति कृष्णा, संस्कृति पटेल , पंकज कमल, अंकित सेन, राहुल पयासी,शुभम, तनिष्क, प्रियाँशु प्रजापति,रोहित शर्मा, उभरते कलाकार प्रिशा जैन और ललित शरण शर्मा जैसे अन्य युवा कलाकारों ने हिस्सा लिया।
आयोजकों ने बताया कि वे उभरते कलाकारों के लिए दिन प्रतिदिन ऐसे कार्यक्रम देश के विभिन्न जगहों आयोजित करते रहते हैं और आशा करते हैं कि कलाकारों को उसका लाभ अवश्य मिलेगा। साथ ही कोशिश करते हैं कि ये अपनी कला से कुछ पूंजी भी अर्जित कर सके। यदि आप भी जुड़ना चाहते हैं या आप कलाकार हैं तो आप इनके इंस्टाग्राम से जुड़ सकते हैं।
इस ओपन माइक के दौरान प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए, उन्हें प्रमाण पत्र व उचित सम्मान द्वारा सम्मानित भी किया गया। अंत में कलाकारों के जोश और उत्साह के साथ समाज की खुशहाली की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ।
माइक ऑन और व्हील ऑफ टाइम मंच सभी कलाकारों के जज्बे को सलाम करता है, व उन्हें आगे अग्रसर होने के लिए सदैव प्रेरित करता है।

Comments
Post a Comment