विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एक विशाल कलश यात्रा फरीदाबाद शहर में निकाली गई

आज दिनांक 17.12.23 को विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एक विशाल कलश यात्रा फरीदाबाद शहर में निकाली गई|



जिसका शुभारंभ श्री वासुदेव गिरी जी महाराज (शिष्य जगतगुरु श्री स्वामी परमानंद जी महाराज मानद सदस्य श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति, अयोध्या जी) के परम आशीर्वाद से किया गया| इस यात्रा में 251 मंगल कलश महिलाओं द्वारा उठाए गए| इसके अतिरिक्त बच्चों की बजरंगी टोली एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया|

सर्वप्रथम विशेष रूप से अयोध्या जी से आए  चांदी के कलश में पूजित अक्षत का विभिन्न स्थानों पर बाजार में भव्य स्वागत किया गया| तदुपरांत पूजित कलश पथवारी मंदिर, पुराना फरीदाबाद में स्थापित किया गया| जहां सभी ने पूजा अर्चना की और उसके बाद 1990 एवं 1992 में अयोध्या जी गए स्थानीय कारसेवकों का परिवार सहित सम्मान किया गया| इस कार्यक्रम के संयोजक मुकेश बंसल, सह संयोजक दिनेश बंसल, इस कार्यक्रम को भव्य और सुंदर बनाने के लिए राजू अग्रवाल, विनोद भाटी, मुकेश गर्ग, वरूण गर्ग, राकेश माहौर,प्रतिक मितल सरला शर्मा ,सुनीता शर्मा ओर रजनी माहौर  ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |

Comments