मॉडल चौक के रूप में विकसित हो रहा सैक्टर-16 रोटरी चौक : नरेंद्र गुप्ता

मॉडल चौक के रूप में विकसित हो रहा सैक्टर-16 रोटरी चौक : नरेंद्र गुप्ता


डिजाइनर लाइटों का विधायक नरेंद्र गुप्ता ने किया शुभारंभ

फरीदाबाद, 4 नवम्बर ():  सैक्टरर-16 का सन फ्लैग चौक जो अब रोटरी चौक के नाम से जाना जाता है, एक मॉडल चौक की तर्ज पर विकसित किया जा रह है तथा इस संदर्भ में रोटरी क्लब एनआईअी के प्रधान वीरेंद्र मेहता, रोटरी ट्युलिप व भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी के प्रयास सराहनीय है। उक्त वाक्य विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सैक्टर-16 में रोटरी चौक पर ग्रीन बैल्ट पर डिजाइनर लाइटों के शुभारंभ पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए।


इस मौके पर मुख्य रूप से रोटरी एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता व भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी के अलावा प्रेम पसरीचा, वीरेंद्र चक्र्रवर्ती, जेएस कलसी, राजन गेरा, धीरज भूटानी, सुधीर आर्य, नवीन पसरीचा, अमित आर्य, गीत नागपाल,प्रमोद मित्तल, अनिल अरोड़ा, सतीश कौशिक, विजय गौड़, रविंद्र मंगला,डीपी जैन, देवेंद्र खरब, मनोज मंगला आदि मौजूद रहे।विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि पहले इस चौक पर रोटरी एनआईटी व ट्यूलिप द्वारा इस रोड को गोद लेकर यहां पौधारोपण कर इसे हरा-भरा विकसित किया गया और अब जिस तरह से यहां डिजाइनर लाइटें लगाई गई हैं,इस चौक की तर्ज पर अन्य सडक़ों का भी सौंदर्यकरण करने की प्रेरणा व प्रोत्साहन लोगों को मिलेगा। इस मौके पर रोटरी एनआईटी प्रधान वीरेंद्र मेहता ने कहा कि डीजी जितेंद्र गुप्ता के निर्देशन व विधायक नरेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में उनका प्रयास है कि इस तरह के कार्य किए जाएं जिससे समाज को लाभ मिले। वहीं मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी ने भी विधायक नरेंद्र गुप्ता के प्रोत्साहन के लिए उनका आभार प्रकट किया।

कैप्शन 51: सैक्टर-16 रोटरी चौक पर डिजाइनर लाइटों का अवलोकन करते विधायक नरेंद्र गुप्ता साथ में रोटरी एनआईटी अध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी व अन्य गणमान्यजन।

Comments