डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड ने एनएसई इमर्ज में डीआरएचपी दायर किया

डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड ने एनएसई इमर्ज में डीआरएचपी दायर किया

फंडिंग से डिजिकोर स्टूडियोज़ के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे जिसका उपयोग इसके परिचालन में वृद्धि, क्षमता विस्तार, और विकास की गति बढ़ाने के लिए किया जाएगा


राष्ट्रीय, 11 सितम्बर, 2023 : भारत के एक प्रसिद्ध विज़ुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) स्टूडियो - डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड (डिजिकोर) ने एक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के साथ प्राथमिक बाज़ार में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह आईपीओ 17,82,400 ईक्विटी शेयर्स का होगा जिसमें फ्रेश इशु के 12,60,800 ईक्विटी शेयर्स और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के 5,21,600 इक्विटी शेयर्स होंगे। एसएमई आईपीओ सेगमेंट के लिए डिजिकोर ने एनएसई इमर्ज में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया है।


इस ऑफर के लिए सारथी कैपिटल ऐड्वाइज़र्स प्रायवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज़ प्रायवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी।


डिजिकोर ने इंडस्ट्री के दिग्गज़ों से प्राप्त उल्लेखनीय निवेश के साथ प्री-आईपीओ फंडिंग के दौर को भी पूरा कर लिया है। जाने-माने निवेशक निखिल वोरा, मृणाल सिंह, प्रमोद कसाट आदि ने डिजिकोर की क्षमताओं में भरोसा जताया है।


अभिषेक मोरे द्वारा वर्ष 2000 में स्थापित डिजिकोर स्टूड़ियोज़ भारत के उन चुनिंदा वीएफएक्स स्टूड़ियोज़ में से एक है। यह 200 से अधिक हॉलीवूड फिल्मों और टीवी सीरीज़ के लिए काम किया है जिनमें थोर : लव ऐंड थंडर, ब्लैक पैंथर : वकान्डा फॉरएवर, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमानजी, स्ट्रेंजर थिंग्ज़ और गेम ऑफ थ्रोन्स शामिल हैं। गौरतलब है कि डिजिकोर स्टूडियोज़ भारत के उन चुनिंदा स्टूड़ियोज़ में से एक है 

Comments