बीम्स फिनटेक फण्ड ने भारत के अग्रणी ऋण कलेक्शन एसएएएस प्लैटफॉर्म, क्रेडजेनिक्स में निवेश किया

बीम्स फिनटेक फण्ड ने भारत के अग्रणी ऋण कलेक्शन एसएएएस प्लैटफॉर्म, क्रेडजेनिक्स में निवेश किया


मुंबई, सोमवार, 28 अगस्त 2023 - भारत के प्रथम ग्रोथ स्टेज फिनटेक फण्ड, बीम्स फिनटेक फण्ड ने भारत के अग्रणी ऋण कलेक्शन एसएएएस (SAAS) प्लैटफॉर्म, क्रेडजेनिक्स में यूएस डॉलर 50 मिलियन के सीरीज बी राउंड में निवेश किया है। बीम्स ने निवेश की गई राशि का अभी खुलासा नहीं किया है। इस राउंड में बीम्स ने वेस्टब्रिज और ऐक्सेल के साथ निवेश किया है। इस कंपनी में दूसरे निवेशकों में टैंगलिन, टिटल कैपिटल और डीएमआई फाइनेंस शामिल हैं


वर्ष 2018 में ऋषभ गोयल, आनंद अगरवाल और मयंक खेड़ा द्वारा स्थापित, क्रेडजेनिक्स देश में कनेक्शन करने की पद्धति में आमूल-चूल बदलाव ला रहा है। यह एआई-संचालित एसएएएस- (SaaS) आधारित प्‍लैटफॉर्म है। इस प्लैटफॉर्म को आइबीएस इंटेलिजेंस ने अपनी वार्षिक सेल्स लीग टेबल 2022 में भारत में #1 बेस्टसेल्लिंग लोन कलेक्शन प्लैटफॉर्म का सम्‍मान दिया गया है।


डिजिटल ऋण कलेक्शन आज समय की ज़रुरत है, जहाँ ऋण देने की प्रक्रिया तत्काल, डिजिटल  और त्‍वरित स्वरुप ग्रहण कर रही है। जैसे-जैसे ऋण का वॉल्यूम बढ़ रहा है और छोटी राशियों के तत्काल ऋणों में वृद्धि होती है, कलेक्शन का खर्च कम करना एक ज़रूरी प्राथमिकता बन गई है। इसे बड़े पैमाने पर हासिल करने के लिए डिजिटलीकरण एकमात्र रास्ता है। क्रेडजेनिक्स डिजिटलीकरण की रफ़्तार बढ़ाने के साथ-साथ ऋण कलेक्शन परिचालन में कमी को भी दूर कर रहा है।


क्रेडजेनिक्स आज तक बीएफएसआई सेगमेंट (बैंक, एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियां) में 100 से अधिक ग्राहकों के साथ काम कर चुका है। इसने अभी तक 40 मिलियन खुदरा ऋणों का प्रबंधन किया है और हर महीने 60 मिलियन डिजिटल सन्देश प्रेषित करता है। क्रेडजेनिक्स के सहयोग से ऋणदाताओं की समाधान दर में 20% और कलेक्शन में 25% वृद्धि हुई है। साथ ही इनके कलेक्शन खर्च में 40% और कलेक्शन टाइम में 30% की कमी आई आने के अलावा कानूनी दक्षता में 60% तक सुधार हुआ है।


बीम्स फिनटेक फण्ड के एलपी के इकोसिस्टम और नेटवर्क में विभिन्न अग्रणी बैंक और एनबीएफसी शामिल है, जो क्रेडजेनिक्स का सहयोग लेना चाहेंगे। बीम्स मूल्यवर्द्धन रणनीति विभिन्न एलपी और पोर्टफोलियो कंपनियों के बीच सम्बन्ध स्थापित करने की है। बीम्स अपने बैंकिंग नेटवर्क तक पहुँच को आसान बनाकर ग्रुप के 250 से अधिक स्टार्टअप के पोर्टफोलियो के लिए साझेदारी, सहयोग तथा क्रेडगेनिक्‍स के लिए संभावित अधिग्रहण के अवसर पेश करेगा। 


बीम्स के मैनेजिंग पार्टनर और को-फाउंडर, सागर अगरवाल ने कहा कि, “हमने बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए मिशन-विशिष्ट सेग्मेंट्स की पहचान करने के लिए बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर टेक क्षेत्र में काफी समय दिया है। दुनिया भर में वित्तीय संस्थानों के लिए कलेक्शन एक दीर्घकालीन समस्‍या रही है। साथ ही, यह चिंता का एक प्रमुख क्षेत्र है जहाँ वित्तीय संस्थान दक्षता बढ़ाने के लिए खर्च करने को तैयार हैं। अगले दसक तक ऋण बाज़ार का और अधिक विस्तार होने की मजबूत संभावना है। इसे देखते हुए वित्तीय संस्थानों को उसी रफ़्तार से कुशल कलेक्शन करने के लिए संसाधनों और टेक्‍नोलॉजी पर पूँजी खर्च करनी होगी। क्रेडजेनिक्स आज कलेक्शन्स प्लग-ऐंड-प्ले एसएएएस क्षेत्र में बाज़ार में सबसे आगे है। ऋषभ, मयंक और आनंद वित्तीय संस्थानों के कलेक्शन की समस्या का उत्पादीकरण कर दिया है और वित्तीय संस्थानों के लिए प्लैटफॉर्म बनाने और विशिष्ट समाधान मुहैया करने की दिशा में प्रथम सिद्धांत दृष्टिकोण का प्रयोग किया है। हमें क्रेडजेनिक्स के साथ साझेदारी करने पर बेहद खुशी है और हमें कंपनी के लिए भारी राजस्व बाज़ार का स्पष्ट संकेत दिख रहा है।

Comments