साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ देश में आवाज बुलंद कर रहे केजरीवाल : डा. अशोक तंवर

साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ देश में आवाज बुलंद कर रहे केजरीवाल : डा. अशोक तंवर 


तंवर की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन 

फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी के कैंपिंग कमेटी के चेयरमैन डा. अशोक तंवर ने कहा है कि देश में व्याप्त साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल मजबूत आवाज बनकर काम कर रहे है। केजरीवाल की सकारात्मक सोच के चलते दिल्ली और पंजाब जैसे राज्य देशभर में मिसाल बन रहे है, जहां लोगों को मौलिक सुविधाएं युद्धस्तर पर उपलब्ध करवाई जा रही है।


उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की पार्टी है और लोगों को मौलिक सुविधाएं देना इस पार्टी का लक्ष्य है। डा. अशोक तंवर बल्लभगढ़ के महाराणा प्रताप भवन में आयोजित विशाल सदस्यता अभियान में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डा. अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए वार्ड नंबर-41 से सतबीर सिंह और नीरज गोस्वामी उर्फ गबरू ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ आप पार्टी का दामन थामा। डा. तंवर ने पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान देने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर जिला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पिछले 39 दिनों से अपनी मांगों को लेकर क्लर्क हड़ताल पर है, जिससे कामकाम प्रभावित हो रहा है, तीन दौर की मीटिंगें हो चुकी है लेकिन एक भी दौर में मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे, जिससे साबित होता है कि उन्हें कर्मचारियों के हितों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी 35400 पे ग्रेड की मांग कर रहे है ताकि महंगाई के इस दौर में वह अपना भरण पोषण कर सके और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए क्योंकि कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों के कामधंधे प्रभावित हो रहे है।  उन्होंने कहा कि यह सरकार आखिर में झुकती है, लेकिन तब झुकती है, जब देर हो चुकी होती है, किसान मामले में, तीन कृषि कानून में सरकार को झुकना पड़ा। डा. अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कुनबा निरंतर बढ रहा है, हरियाणा में लोगों की पसंद केजरीवाल बनते जा रहे है क्योंकि जनता ऐसी सरकार चाहती है, जो उन्हें बुनियादी सुविधा मुहैया करवा सके। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष पंडिज राजेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी शैल से मामचंद पवार,प्रदेश महिला सचिव मंजू गुप्ता, प्रदेश ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रवेश मेहता, प्रदेश सह सचिव राकेश भडाना, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ अमन गोयल, राजकुमार, मुस्तकिन प्रधान, नीरज प्रेमी, रिंकू सिकलानी, चंचल तंवर, सौरभ राघव, महावीर तंवर, जीत सिंह, चंद्रपाल चौधरी, देवराज गौड़ सहित अनेकों आप कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments