एनीमीमिया मुक्त हो भारत को लेकर कैम्प का आयोजन



एनीमीमिया मुक्त हो भारत को लेकर कैम्प का आयोजन कमी जान लेवा हो सकती है।इस दिशा में काम करते हुए भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा ग्रेटर फरीदाबाद द्वारा गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर-8, सीही मैं कैम्प का आयोजन डॉ सूर्य प्रकाश आरोग्य केंद्र के सहयोग से किया गया। कैम्प मैं 150 स्कूल की छात्राओं की जाँच कि गई जिसमे 25 छात्राओं में खून की कमी पायी गयी। सभी को एक -एक महीने की दवाई दी और खून की कमी को खाने से कैसे पूरा किया जाय इस दिशा में बताया गया ।  छात्राओं को सैनेटरी पैड बाटे गये और पीरियड के दोरान  क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए इससे अवगत कराया गया। शाखा ने एनीमिया मुक्त भारत के संबंध मैं एक प्रतियोगिता आयोजित की एवं प्रथम चार छात्राओं को पुरषकृत किया गया ।वही इस मौक़े पर प्रेसिडेंट डीएस त्यागी , महिला सायोगिका प्रीता आहुजा,ललित तायल,अनीता तयाल,सरिता,रमेश,नीलम गोयल,धीरज सिंघ ,विनोद आहुजा मोजूद रहे

Comments