बच्चों ने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया

 


फरीदाबाद,23 जुलाई: ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में अंतर्विद्यालय हास्य कविता प्रतियागिता ठिठोली का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों के छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी माौजूद रहे तथा विशेष निर्णायिका के तौर पर शिव नादर स्स्कूल की हिंदी विभाग की अध्यक्षा गायत्री शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन विनय गोयल, प्रिंसीपल कृष्णा मिश्रा व प्रबंधक तेजप्रकाश पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा शिव स्तुति व अतिथियों के दीप प्रज्जवल के साथ की गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने फैशन का बुखार, गूगल देवता व परीक्षा का भूत विषय पर अपनी हास्य कविताएं प्रस्तुत की। इस मौके पर प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया। कक्षा छठी से आठवीं कक्षा तक के पहले वर्ग में प्रथम काश्वी भार्गव सेंट एन्थनीस्कूल, रौनक डिवाइन अकेडमीस्कूल द्वितीय, सेंट कोलंबस स्कूल की अंशिका अग्रवाल तृतीय रहीं वहीं कक्षा सातवीं के साहिल डीएवी सैक्टर-37 प्रथम, अगम्या डीपीएस सैक्टर-81 द्वितीय, केशव पांडे दिल्ली स्कॉलर इंटरनेशनल तृतीय रहे। इसके अलावा कक्षा आठवीं के यज्ञेश सिंह डीएवी सैक्टर-37 प्रथम, श्रीयाश्री महापात्रा सेंटर कोलंबस द्वितीय, अभिज्ञया चौधरी सेंट एंथनी तृतीय रहे। कक्षा नवीं की प्रतियोगिता में तनिष्का शर्मा, सेंट एंथनी प्रथम, अक्षज गुलेरिया डीएवी सैक्टर-14 द्वितीय, धनश्री दिल्ली स्कॉलर्स तृतीय रहीं व कक्षा दसवीं की साक्षी डिवाइन अकादमी ने पहला, दक्ष सिंह सेंट कोलंबस तथा अनुशा सिंह डीएवी सैक्टर-14 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय कवि दिनेश रघवुशी व गायत्री शर्मा व चेयरमैन विनय गोयल ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दिनेश रघवुंशी ने बच्चों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं स्कूल के चेयरमैन विनय गोयल  ने कहा कि तनाव युक्त वातावरण में बच्चों के अंदर हास्य का संचार करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय की विभागाध्यक्ष रोहिणी तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसआरएस स्कूूल की कॉर्डिनेटर अंजू मेहतानी, पल्लवी निगम, शीला यादव, प्रतियोगिता प्रभारी बिकिन कालरा व समस्त अध्यापकों ने प्रमुख भूमिका निभाई।

Comments