पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए डॉ०अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा चलाई गई मुहिम

 आज दिनांक 17/07/2023 को  *डॉ०भीमराव अंबेडकर पार्क भीम बस्ती ओल्ड फरीदाबाद नियर सेक्टर-18* में पौधारोपण प्रोग्राम में *मुख्य अतिथि माननीय विधायक-89 श्री नरेंद्र गुप्ता जी* उपस्थित रहे फलों  और फूलो के विभिन्न परकार के पौधे लगाए गए और भीम बस्ती में जो भी कार्य उपस्थित लोगो द्वारा बताए गए उन्हें जल्दी से जल्दी करवाने का वादा किया पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए डॉ०अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा चलाई गई मुहिम में हिस्सा लिया। और *बाबा साहब डॉ०भीम राव अंबेडकर जी* माल्यार्पण करके सभी ने उनको नमन किया



प्रोग्राम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे-पुनीत गौतम (प्रधान) *डॉ०अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती* श्री त्रिवेदी,श्री नरेश अग्रवाल जी,किशन जी,किशन लाल जी,वाले राम जी,श्री विनोद भाटी जी,मंडल अध्यक्ष सचिन शर्मा जी,शोभित अरोड़ा जी,सुनील जी,यश राज जी,रमेश जांगड़ा जी,देवेंद्र गर्ग जी,

 परवीन जाटव,महेश,बलराज माहौर,गौरव,राहुल,सनी,कृष,गौरभ,सभी ने एक एक पौधा लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का प्रण लिया और विधायक जी ने सभी समस्यायो का तुरंत समाधान किया और जो रह गई उनको जल्दी से जल्दी करवाने का वादा किया

Comments