लक्की सिंगला एडवोकेट बने हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश महामंत्री

हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन ने अपनी कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए बल्लभगढ़ निवासी युवा समाजसेवी लक्की सिंगला एडवोकेट को अपना युवा प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। लक्की सिंगला ने अपनी इस नियुक्ति पर उमेश अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व विधायक गुरुग्राम, राजीव जैन प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मीडिया सलाहकार मुख्यमंत्री हरियाणा एवं मुनीश गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा की वो वैश्य समाज की मजबूती के लिए पूरे प्रदेश के युवाओं को जागृत कर संस्था के साथ जोड़ने का काम करेंगे। जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उससे भी आगे बढ़कर वो समाज को पूरे प्रदेश में संगठित करते हुए नई ताकत देने का काम करेंगे। उन्होंने आगे कहा की 1 अक्टूबर 2023 को संगठन द्वारा जींद की पावन धरा पर वैश्य संकल्प रैली निकाली जाएगी, जिसमे आने वाले आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए वैश्य समाज के प्रतिनिधि को लेकर राजनीतिक पार्टियों से टिकटों की मांग की जाएगी, जिंसको लेकर युवा टीम पूरे हरियाणा प्रदेश में निमंत्रण देने का काम करेगी। गौरतलब है की लक्की सिंगला एडवोकेट ने 21 वर्ष की उम्र में ही सामाजिक संगठनों के साथ जुड़ कर समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। युवाओं के हक की लड़ाई लड़ना और उनकी बात को उच्च स्तर पर पहुंचाने के लिए लक्की सिंगला ने संघर्ष की एक लंबी यात्रा तय की है। साल 2015 से अनेकों सामाजिक, राजनीतिक संगठनों से जुड़े हुए लक्की सिंगला ने साल 2016 में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान से आयोजित अग्रसेन जयन्ती के आयोजन हेतु पूरे हरियाणा प्रदेश के कस्बों व शहरों से 10 दिवसीय मोटरसाइकिल पर निकाली गई एकता यात्रा में फ़रीदाबाद का प्रतिनिधित्व किया। 2017 में भिवानी में आयोजित जयन्ती में भी पूरे हरियाणा का भ्रमण किया, उसके बाद जब भी संगठन ने जो भी जिम्मेदारी जंहा भी लगाई, वो पूरी करने की कोशिश की और सदैव सभी के सुख-दुःखमें आगे रहे। फ़रीदाबाद में अनेकों सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए इस युवा समाज सेवी को उनकी इस नियुक्ति पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी बधाईयां प्रेषित की हैं इसी कड़ी में हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व बल्लभगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल ने कहा की लक्की सिंगला की इस नियुक्ति से युवाओं में समाज के प्रति जागृति बढ़ेगी और उन्हें पूर्ण विश्वास है की वह इस नवीन जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए वैश्य समाज को धरातल पर और अधिक मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे।

Comments