परिचयात्मक सभा “नवसृजन" व स्कूलिंग " दीक्षा" 2023
गोल्डन लायनेस जनपद A1 की परिचयात्मक सभा "नवसृजन " व स्कूलिंग "दीक्षा " का आयोजन मनोनीत जनपद अध्यक्षा गोल्डन लायनेस बृजगुप्ता व मनोनीत जनपद सचिव पुष्पलता गुप्ता ने दिनांक 24.06.2023 शनिवार को 11:30 बजे आदर्श विद्या निकेतन सी० सै० स्कूल, सैक्टर-19, फरीदाबाद में आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता गोल्डन लायनेस अरूण टंडन जी ने की। इस सभा में मनोनीत जनपद कोषाध्यक्ष शशि जैन व मनोनीत जनपद PRO गोल्डन लायेनस रानी नरवारा के साथ बाकी जनपद की कार्यकारिणी टीम भी उपस्थित थी । इस सभागार में Multiple की खुशबू गोल्डन लायनेस मालती खजाँची जी भी उपस्थित थीं। मंच का संचालन गोल्डन लायनेस वीना अनेजा जी ने किया। जनरल स्कूलिंग गोल्डन लायनेस वीना माथुर जी ने क्लब अध्यक्षाओं की स्कूलिंग गोल्डन लायनेस मालती खजाँची जी ने, क्लब सचिवों की गोल्डन लायनेस शशि शर्मा जी ने क्लब कोषाध्यक्षों की अचला धानी जी ने, क्लब PRO की गोल्डन लायेनस हेमलता पलारिया जी ने और RCPs व ACPS की गोल्डन लायनेस सविता मल्होत्रा जी ने कराई।
नई केबिनेट के गठन के बारे में पूरी जानकारी दी मनोनीत जनपद अध्यक्षा बृजगुप्ता जी ने और उन्होंने पूरे वर्ष के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। क्लब जनपद की वरिष्ठ भूतपूर्व अध्यक्षाएँ गोल्डन लायनेस कंचन शर्मा जी, गोल्डन लायनेस राज गिड़ियाल जी, गोल्डन लायनेस निलिमा मिश्रा जी व गोल्डन लायनेस रीटा गुप्ता जी ने अपने आर्शिवचन दिए । उप-अध्यक्षा गोल्डन लायेनस वेद कुमारी जी ने सबका धन्यवाद किया ।
Protocol को पूर्णता निभाते हुए सभा का अयोजन समूचित ढंग से समय सारिणी के अनुसार सम्पन्न हुआ।
मनोनीत जनपद सचिव गो० ला० पुष्पलता गुप्ता



Comments
Post a Comment