हरियाणा स्टेट पेंशन समाज फरीदाबाद की मीटिंग 8-7- 2023 शनिवार को सुबह 11:00 बजे सेक्टर 19 फरीदाबाद में हुई

हरियाणा स्टेट पेंशन समाज फरीदाबाद की मीटिंग 8-7- 2023 शनिवार को सुबह 11:00 बजे सेक्टर 19 फरीदाबाद में हुई है ।


इसमें 9 अगस्त 2023 को गुड़गांव मंडल में ज्वाइंट एक्शन कमिटी हरियाणा द्वारा धरना प्रदर्शन करने का प्रोग्राम तैयार किया गया  । पिछले 2 साल से हरियाणा सरकार के पेंशनर्स अपनी मांगों के लिए हरियाणा के सभी डी सी को सभी विधायकों को सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री    प्रधान मंत्री    को ज्ञापन दे चुके हैं परंतु हरियाणा के पेंशनर्स की कोई सुनाई  नहीं हो रही और मांगे नहीं मानी जा रही इसलिए हरियाणा सरकार के सभी विभागों के कर्मचारी और पेंशनर्स इकट्ठे हो के 9 अगस्त 2023 को गुड़गांव के कमिश्नर के दफ्तर के आगे सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक धरना प्रदर्शन देंगे और अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे । अगर फिर भी सरकार ने मांगे ना मानी तो हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार संघर्ष का बिगुल बजा दिया जाएगा। हरियाणा सरकार के सभी पेंशनर्स  की मांगे यह है ।

कैशलेस मेडिकल सुविधा इंडोर    आउटडोर सभी बीमारियों के लिए होनी  चाहिए और मेडिकल भत्ता 1000 से 3000 रुपए  किया जाए ।


पेंशनर की उम्र 65 साल पर 5% 70 साल पर 10% 75 साल पर 15% पेंशन की बढ़ोतरी होनी चाहिए ।


नई पेंशन स्कीम बंद करके दोबारा पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए ।


करोना समय का जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता उचचत्तम न्यायालय के आदेश अनुसार 6% व्याज सहित दिया जाए ।


फैमिली पेंशनर्स को एल टी  सी सुविधा दी जाए ।


पेंशनर को रेल बस में किराया में छूट दी जाए ।


काॅम्यूटेशन की किश्तों  को 15 वर्ष से घटाकर 10  वर्ष किया  जाए क्योंकि वर्तमान में ब्याज दर  13% से कम होकर 6% आ गई है ।


पेंशनर्स की बाकी मांगों पर सरकार बातचीत करके हल करें ।


हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज फरीदाबाद  की इकाई का गठन दो वर्ष  के   लिए 12-7-2021  को सैक्टर-16 गुरूद्वारा फरीदाबाद में हुई बैठक में केन्द्रीय परिषद  रोहतक से आए श्री के एल निझावन प्रधान  श्री देव राज नांदल  कार्यकारी  प्रधान  श्री ईश्वर सिंह सैनी  रावत जी  व अन्य नेताओं ने किया था । आज  8-7- 2023 को चुनाव  कराया गया है ।   श्री एस एस बांगा का  सर्वसम्मति  से अगले दो वर्ष  के लिए  प्रधान  का चुनाव  हुआ और उन्हें नई कार्यकारिणी  के गठन  का अधिकार  दिया गया है । श्री एस एस बांगा ने निर्विरोध  चुनाव  के लिए  सभी सदस्यों का धन्यवाद  व आभार प्रकट  किया  ओर परमात्मा से सभी पैनशनरज  की सेवा करने की हिम्मत  देने की प्रार्थना  की । श्री एस एस बांगा और पेंशनर्स  वृध्द आश्रम सैक्टर -19 फरीदाबाद  में रह रहे पेंशनर्स  व वृद्धों का नई कार्यकारिणी  व अपने लिए  आशीर्वाद  लेने गए । वृद्धों से आशीर्वाद  लेकर  उनके साथ  फोटो खिंचवाए । सभी वृद्धों ने श्री एस एस बांगा व नई कार्यकारिणी  को आशीर्वाद  दिया और सब की सफलता की  प्रार्थना  की ।


एस एस बांगा रिटायर्ड  एकसियन बिजली विभाग

प्रधान हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज फरीदाबाद

व  प्रदेश महासचिव

व  कन्वीनर ज्वाइंट एक्शन  समिति फरीदाबाद

Comments