हरियाणा के लाल केजरीवाल’ के नारे से गुंजा फरीदाबाद
पंजाब फतह के बाद अब हरियाणा फतह की है तैयारी : अमन गोयल
फरीदाबाद। हरियाणा के जींद में होने वाली आम आदमी पार्टी के तिरंगा रेैली में शामिल होने के लिए फरीदाबाद से अलग-अलग ग्रुपों में बृहस्पतिवार को आप के कार्यकर्ता अपने-अपने निजी वाहनों से रवाना हुए। इस क्रम में सबसे अधिक उत्साह व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े कार्यकत्र्ताओं में देखने को मिला। वहीं इस कड़ी मेें आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अमन गोयल के नेतृत्व में सैकड़ों लोग जींद के लिए ‘हरियाणा के लाल केजरीवाल’ के नारे लगाते हुए अपने-अपने निजी वाहनों से रवाना हुए। इस तिरंगा यात्रा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान, हरियाणा प्रदेश प्रभारी डा. सुशील गुप्ता,स्टेअ वाइंस प्रेजिडेंट अनुराग ढाडा, पूर्व सांसद एवं आम के चुनाव प्रचार कमेटी के चेयरमैन डा. अशोक तंवर की गरीमामय उपस्थिति रहेगीं।
इस मौके पर उपस्थित कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए अमन गोयल ने कहा कि पंजाब फतह के बाद से ही हरियाणा फतह की तैयारी चल रही है। इसको अमलीजामा पहनाने के लिए एक-एक कार्यकत्र्ता को तैयार रहना है और सभी अलग-अलग अपने-अपने वाहनों से जींद जिले में कुंदल हॉल से लेकर एसडी स्कूल तक करीब एक किलोमीटर ‘हरियाणा के लाल केजरीवाल’ और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत माल कार्यकत्र्ताओं के साथ चलेगें। जिसमें सभी समय पर पहुंचकर इसमें शामिल होगें। अमन गोयल ने दावा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से लगभग 20 हजार लोग शामिल होगें। इस अवसर पर मुख्य रूप से अंकित गोयल, देवेंद्र तोमर, संतोष भाई, धीरज गोयल, राजू कुुकरेजा, राजेंद्र यादव, विष्णु गहलोत, समीर गुप्ता, गजेंद्र गुप्ता, क्षितिज,धीरज मित्तल, धीरज सखूजा, मनीष गोयल नवीन कुमा के अलावा व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़ेे गणमान्य कार्यकत्र्ता उपस्थित रहें

Comments
Post a Comment