अमृता हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पीएसए प्लांट (रोटरी ग्लोबल ग्रांट के तहत) का उद्घाटन किया।

फरीदाबाद स्थित अमृता हॉस्पिटल और रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद, एनआईटी नेक्स्ट डिस्ट्रिक्ट. 3011, और रोटरी ई-क्लब ऑफ़ कनेक्ट डी-3012 ने मिलकर अमृता हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पीएसए प्लांट (रोटरी ग्लोबल ग्रांट के तहत) का उद्घाटन किया।


इसका उद्घाटन अमृता हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर स्वामी निज़ामृतानंद पुरी, मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संजीव सिंह और मुख्य अतिथि डीजी आरटीएन अशोक कंतूर ने किया।

Comments