बाक्सिंग मे गौरव बढ़ाया - पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली

बाक्सिंग मे गौरव बढ़ाया - पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली 

   
अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर - 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर बॉक्सर गोल्ड मेडल विजेता अंजली बैंसला का फरीदाबाद आगमन पर गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनन्दन किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अंजली बैंसला गांव मेवला महाराजपुर की रहने वाली है इन्होने दिल्ली एमोचर बॉक्सिंग मे गोल्ड मेडल दो बार इंटर कॉलेज चैम्पियनशिप मे सिल्वर मेडल व आल इंडिया यूनिवर्सिटी मे गोल्ड मेडल जीता और पंजाब व भिवानी मे कोचिंग करती है अंजली ने हम सभी का मान सम्मान बढ़ाया इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है इस अवसर पर करण पाराशर इंजीनियर कृष्ण पाराशर एडवोकेट कृष्णा बैंसला प्रिया बैंसला रामजीलाल सहित अन्य उपस्थित रहे

Comments