फायर स्टेशन का सभी स्टाफ दिखा वर्दी में

फ़रीदाबाद - sector 15 में स्तिथ फायर विभाग में अब सख़्ती से सारे क़ायदे क़ानून अपनाए जा रहे है स्टेशन के एडीएफ़ओ सत्यवान समरवाल सहित सभी कर्मचारी वर्दी में अब फायर विभाग में वर्दी में आने लगे है साथ ही सत्यवान  ने बताया की अब अगर कहीं आग लगती है तो आपको सभी स्टाफ वर्दी में ही दिखेगा इससे सभी कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा व लोग भी हमे कोआपरेट करते हुए नज़र आयेंगे वहीं पिछले महीने 25 तारीख़ को हुई मीटिंग में ये निर्णय लिया गया उसके बाद सबने इसका पालन करना शुरू कर दिया है

Comments