*फतेहपुर बिल्लौच में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया 9 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस*
गौरतलब है कि आज 21 जून 2023 को 9 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस था जिसे गांव फतेहपुर बिल्लौच में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सर्वप्रथम आदरणीय *संयोजक विधानसभा निगरानी समिति व फतेहपुर मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री हरीश धनकड़ जी* ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उनके साथ में *योगाचार्य कुलदीप रावत पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा एवम् जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा फरीदाबाद*ब्लॉक समिति मेंबर शिवचरण, हरीश चंद्र वर्मा, राजेश सैनी , शेर सिंह प्रवीण यादव, विजय यादव अधिवक्ता, भाई यादव, ओम प्रकाश सैनी, मनोज गर्ग, योगेश गर्ग, योगेश गर्ग संपादक अटल हिंदी न्यूज़ , हुकुम पंडित, गुड्डू जांगिड़ ,पवन जांगिड़ राजपाल सैनी, किशन सिंगला, ने भी साथ में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया *योगाचार्य कुलदीप रावत जी* ने बहुत ही सुंदर योगाभ्यास करवाया और योग के महत्व को विस्तार से बताया कि किस प्रकार योग को हम अपनी दिनचर्या में अपनाकर अपने आप को शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक एवं सामाजिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं योग केवल स्वस्थ रहने की विद्या ही नहीं बल्कि हमारी आत्मा की आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करता! योग जीवन जीने की कला सिखाता है वास्तव में योग सभी समस्याओं का समाधान है! इसलिए हमें केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ही नहीं बल्कि नित्य प्रतिदिन इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए तभी एक मजबूत समाज का निर्माण हो सकता है ! *वैशाली, निर्मल, प्रीति,अंजली, पलक, निधि, हर्षा, ललिता, ,, मंजू,खुशी,विष्णु,कोमल, प्राची,प्रियंका, हिमांशी,वंश रावत, अभिषेक, योगाचार्य कुलदीप रावत, मनोज गर्ग, राजेश सैनी, हरीश वर्मा, हर्षित रावत और दक्ष सैनी ने बहुत ही सुंदर कठिन योगासनों का प्रदर्शन किया सब ने खूब सराहा लगभग 274 की संख्या में योग साधको ने मिलकर प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास किया

Comments
Post a Comment