फरीदाबाद में आर्ट एंड कल्चर के पसंदीदा लोगों के लिए एक और खास जगह शुरू हो चुकी है जी हां हम बात कर रहे हैं माधवी गर्ग क्राफ्ट्सविला की जो की सेक्टर 16 में हाउस नो. 2540 के पहले फ्लोर पर स्थित है. यहां आपको कलरफुल हैंडमेड पेंटिंग्स, कलर्ड फैब्रिक जिसमें दुपट्टा, लेडी वियर शर्ट्स, स्टाइलिश पर्स, क्ले पेंटिंग, झरोखा पेंटिंग्स, टेबल, ट्रे आदि घर की सजावट के डेकोर आइटम्स मिल जाएंगे जो यहां की ओनर माधवी गर्ग ने खुद तैयार किए हैं साथ ही साथ माधवी गर्ग बच्चों को भी आर्ट क्लासेस और वर्कशॉप देती हैं जिसमें बहुत सारे नोनीहाल बच्चे आकर आर्ट कल्चर को सीख सकते हैं जान सकते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करने में सफल हो सकते हैं आज के इस दौर में बच्चों के लिए आर्ट क्लासेस बहुत जरूरी है जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है इस क्राफ्ट विला को आप जरूर विजिट कीजिए ताकि आप कला से रूबरू हो सकें माधवी गर्ग ने बताया कि उनका उद्देश्य आज और कल को लोगों तक पहुंचाना है और लोगों को यह बताना है कि आज की कोई सीमा नहीं होती यह खुला आसमान है जिसमें आप अपने रंगों की बरसात कर सकते हैं और अपने हुनर का प्रदर्शन कर दुनिया को बहुत कुछ खूबसूरत दे सकते हैं।


Comments
Post a Comment