*हरियाणा पंजाब प्रादेशिक माहेश्वरी ट्रस्ट के पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न*
गुरुग्राम में आयोजित चुनाव सभा में दिनांक 30 अप्रैल 2023 को हरियाणा पंजाब प्रादेशिक माहेश्वरी ट्रस्ट के सत्र : 2023-2026 के लिए पदाधिकारियों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ| जिसमें चुनाव अधिकारी श्री राजकुमार जी बांगड़ ने श्री महेश गट्टानी फरीदाबाद को अध्यक्ष, श्री सोहनलाल महेश्वरी बठिंडा को सचिव, श्री पवन मूंदड़ा गुरुग्राम को कोषाध्यक्ष एवं श्री पंकज मालू अमृतसर को सह सचिव पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया| अन्य पदों एवं कार्यकारिणी हेतु अध्यक्ष को अधिकार दिया गया| इस अवसर पर उपस्थित महासभा उपसभापति (उत्तरांचल) श्री अशोक सोमानी, केंद्रीय चुनाव अधिकारी श्री ओम प्रकाश पसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप पेरीवाल, पूर्व प्रादेशिक ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुशील नेवर, श्री पवन होलानी,श्री रामनिवास Jhanwar, प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री राजेंद्र कलंत्री व अन्य उपस्थित गणमान्य महानुभाव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी| जिला सभा गुड़गांव अध्यक्ष श्री शरद सराडा और उनकी टीम को सुंदर आयोजन हेतु अभिनंदन व आभार व्यक्त किया गया|
Comments
Post a Comment