राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के 18 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में अपना परचम लहराया हैI

 राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 55 के 18 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में अपना परचम लहराया हैI 

विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने बताया कि हरियाणा भर में किसी एक विद्यालय से चुने गए विद्यार्थियों के मामले में इस विद्यालय ने प्रथम स्थान ही प्राप्त नहीं किया है अपितु अपने प्रतिद्वंदी विद्यालयों को दोगुने अथवा तीन गुने अंतर से उनको पीछे छोड़ा है। आज पूरे हरियाणा में इस विद्यालय का मुकाबला कोई राजकीय विद्यालय नहीं कर पा रहा है। 


इस विद्यालय से विद्यार्थी प्रतिवर्ष आईआईटी मेडिकल अथवा दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी प्रतिष्ठित संस्थानों में बहुत अच्छी संख्या में प्रवेश प्राप्त कर रहे हैं।


श्री सौरोत ने कहा कि यहां पर गरीब और वंचित वर्ग के छात्रों की प्रतिभा को  तराश कर समाज और देश को होनहार, योग्य, संस्कारवान नागरिक प्रदान किए जाते हैं जेईई एडवांस में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई देने वालों में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ मुनेश चौधरी, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुमारी श्रुति व आशीष, जैन खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह व मनोज मित्तल, जिला गणित विशेषज्ञ धर्मेंद्र अधाना, जिला विज्ञान विशेषज्ञ कृष्ण कुमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या आशा सपरा, अशोक त्यागी, जयप्रकाश डांगी, वीरेश कुमार, धर्म सिंह भाटी तथा विद्यालय के प्राध्यापक बृजेश कुमार,  देशराज सिंह, कुलदीप सिंह ज्योति, कविता, बबीता, वंदना, अर्चना, सीमा भाटिया, मनीष कुमार,  सुनीत कुमार, अरविंद अग्रवाल, दीपक वशिष्ठ, मनोज कुमार शर्मा,  आदि प्रमुख रूप से रहे।

Comments