सूर्यावीर सिंह चंदीला ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन, अकाउंटेंसी में रिकॉर्ड 100 अंक हासिल कर बने टॉपर

 सूर्यावीर सिंह चंदीला ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन, अकाउंटेंसी में रिकॉर्ड 100 अंक हासिल कर बने टॉपर

फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर -79 में स्थित एमरॉल्ड कान्वेंट स्कूल की कक्षा बारहवीं का सीबीएसई परीक्षा का परिणाम शानदार रहा है। स्कूल के छात्र सूर्यावीर सिंह चंदीला ने कामर्स स्ट्रीम में 96 % अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूर्यावीर सिंह ने सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अकाउंटेंसी विषय में पूरे 100 अंक प्राप्त करते हुए रिकॉर्ड कायम किया। सूर्यावीर सिंह चंदीला को एमरॉल्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन व स्कूल की प्रधानाचार्या सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी। सूर्यावीर सिंह के पिता पंकज चंदीला ने अपने बेटे के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि सूर्यावीर सिंह ने कड़ी मेहनत व लगन के अलावा स्कूल द्वारा दी गई बेहतरीन शिक्षा के कारण आज यह मुकाम हासिल किया है आज बेटे के शानदार प्रदर्शन से हमारा परिवार व समस्त बड़ौली ग्रामवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल व सभी शिक्षकों का धन्यवाद किया। सूर्यावीर सिंह चंदीला ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के अलावा एमरॉल्ड ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के चेयरमैन श्री शील चंदीला, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा जेटली, क्लास टीचर श्रीमती पूनम हसीजा सहित अन्य सभी शिक्षकों को दिया।

Comments