राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते है झुकेगा नहीं : सन्नी बादल

 राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पोते है झुकेगा नहीं : सन्नी बादल



राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर युवा कांग्रेस ने किया संसद घेराव के दौरान पुलिस से हुई धक्का मुक्की से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास व सन्नी बादल के लगी चोट के बाबजूद लिया गया हिरासत मे मंदिर मार्ग थाने मे किया गया बंद।


इस मौके पर सन्नी बादल ने कहा कि राहुल गांधी की निरंतर बढ़ रही लोकप्रियता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनके मित्र मंडली के लोग भी घबरा गए है। इसीलिए वे राहुल गांधी व विपक्ष के अन्य नेताओं को घेरने का प्रयास कर रहे है। एक षडयंत्र के तहत पहले तो सूरत की अदालत से राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा सुनाई गई और इसके मात्र 26 घंटे भीतर ही उनकी लोकसभा से सदस्यता समाप्त की और अब तुगलक लेन स्थित घर खाली करने का फरमान जारी किया। यह लोकतंत्र पर कड़ा प्रहार है। कांग्रेस इस प्रकार के औच्छे हत्थकंडों से कदापि विचलित होने वाली नहीं है। मोदी अड़ानी के संबंध क्या है और कैसे अड़ानी 609 नंबर से 2 नंबर पर आ गए, इसका जवाब फिलहाल तो राहुल गांधी पूछ रहे है।


लेकिन कुछ दिनों बाद देश की 140 करोड़ की जनता भी यह सवाल पूछेगी । प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे अपने अच्छे दिनों का वायदा पूरा करें तथा आम आदमी को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं में राहत दे। लेकिन यहां स्थिति एकदम विपरीत है। रसोई गैस पिछले 9 वर्षो में करीबन तीन गुणा महंगी हो चुकी है। जिस पैट्रोल को लेकर भाजपा सत्ता में आने से पहले धरने-प्रदर्शन करती थी, आज वही पैट्रोल- डीजल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम होने के बावजूद महंगा है। कांग्रेस केवल देश की जनता को उनके हितों के प्रति जागरूक कर रही है। कांग्रेस की नीति आमजनता को राहत प्रदान करने के लिए है।

इस मौके पर युवा कांग्रेस पंजाब के अध्यक्ष अक्षय लाखरा, नवनीत पराशर, जय प्रकाश सिसोदिया, मौजूद रहे।

Comments