हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने प्योर आयोनिया (Pure IONIA) — एक क्रांतिकारी अल्कलाइन वॉटर प्यूरिफिकेशन ब्रांड — का भारत में भव्य शुभारंभ किया।रणदीप हुड्डा ने इस अवसर पर कहा,“मुझे प्योर आयोनिया के भारत लॉन्च का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। पानी ही जीवन है, और हम जो पानी पीते हैं उसकी गुणवत्ता हमारे स्वास्थ्य, ऊर्जा और जीवनशैली पर सीधा असर डालती है।”उन्होंने आगे कहा,“प्योर आयोनिया केवल पीने का पानी नहीं है, बल्कि यह विज्ञान-आधारित हाइड्रेशन है जो एक स्वस्थ और खुशहाल जीवनशैली को समर्थन देता है।”प्योर आयोनिया अपनी नई और अत्याधुनिक तकनीक के साथ शुद्ध जल अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। यह ब्रांड अब पूरे भारत में 150 से अधिक सर्विस सेंटरों के साथ हर घर में स्वास्थ्य और स्वच्छता का नया मानक स्थापित करने जा रहा है।कंपनी के निदेशक उमेश सिंघल, संदीप चौहान, अंकुश वॉट्स और भोपीन्द्र पंवार ने कहा,“हमारा मिशन हर घर और व्यवसाय तक शुद्ध, स्वस्थ पानी पहुँचाकर लोगों के वेलनेस और जीवनस्तर को बेहतर बनाना है।”प्योर आयोनिया, एवरप्योर इन्फ्रा प्रा. लि. (Everpure Infra Pvt. Ltd.) का प्रमुख ब्रांड है, जो दक्षिण कोरिया से अत्याधुनिक अल्कलाइन वॉटर आयोनाइज़र मशीनें भारत में लेकर आया है।ये मशीनें pH रेंज 2.5 से 11.5 के बीच का अल्कलाइन, एंटीऑक्सीडेंट, हाइड्रोजन-रिच और माइक्रो-क्लस्टर्ड वॉटर तैयार करती हैं।लॉन्च कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अपने भारतव्यापी विस्तार की रणनीति और दक्षिण कोरियाई टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के साथ सहयोग की घोषणा भी की।निदेशकों ने बताया कि कंपनी एक मजबूत डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क तैयार कर रही है ताकि देश के लाखों घरों तक एडवांस्ड वेलनेस वॉटर पहुंचाया जा सके।
Comments
Post a Comment