भारतीय ऑनलाइन एमबीए ने हासिल किया वैश्विक पहचान, एमआरआईआईआरएस ने पाया QS टॉप 100 में स्थान, एशिया-प्रशांत में 9वां और कक्षा अनुभव में वैश्विक स्तर पर प्रथम स्थान

फरीदाबाद, 19 सितम्बर 2025: QS ऑनलाइन MBA रैंकिंग 2026 ने भारतीय ऑनलाइन बिज़नेस शिक्षा की बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को उजागर किया है, जिसमें मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) ने अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराई है। MRIIRS का ऑनलाइन MBA प्रोग्राम QS ऑनलाइन MBA ग्लोबल टॉप 100 (76–100 बैंड) में शामिल हुआ है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 9वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही, MRIIRS भारत के प्रमुख बी-स्कूल्स की श्रेणी में औपचारिक रूप से शामिल हो गया है। भारतीय संस्थानों का यह प्रदर्शन भारतीय ऑनलाइन MBA कार्यक्रमों की अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रतिस्पर्धात्मकता को मज़बूती प्रदान करता है। MRIIRS ने क्लास एक्सपीरियंस के लिए वैश्विक स्तर पर नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने का गौरव भी पाया है।

क्यूएस रैंकिंग्स, जिन्हें वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता, रोजगार क्षमता और छात्र अनुभव के मानक के रूप में जाना जाता है, भारतीय ऑनलाइन एमबीए की बढ़ती साख को उजागर करती हैं। एमआरआईआईआरएस का यह शामिल होना दर्शाता है कि इसका कार्यक्रम न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है बल्कि तकनीक-सक्षम शिक्षा, वैश्विक संसाधनों का समावेश और रोजगारोन्मुख परिणाम भी सुनिश्चित करता है।

एक ग्लोकल दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय मानकों से मेल खाते हुए भारत के गतिशील बिज़नेस इकोसिस्टम की व्यावहारिक मांगों को भी पूरा करता है। पाठ्यक्रम में केस स्टडीज़, सिमुलेशन और कैपस्टोन प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, जिनका निरंतर मूल्यांकन वैश्विक मानकों के अनुरूप किया जाता है ताकि प्रासंगिकता और प्रतिस्पर्धा बनी रहे।

डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान, ने कहा:

"यह वैश्विक मान्यता मानव रचना की भविष्य उन्मुख शिक्षा यात्रा का प्रमाण है। क्यूएस ऑनलाइन एमबीए रैंकिंग्स में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के साथ शामिल होना इस बात का प्रतीक है कि भारतीय विश्वविद्यालय अब वैश्विक उच्च शिक्षा परिदृश्य को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। हमारा फोकस लगातार नवाचार करने और ऐसे मार्ग बनाने पर है, जिनसे शिक्षार्थी दुनिया के किसी भी कोने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।"

राजीव कपूर, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान, ने कहा:

"भारत से केवल तीन विश्वविद्यालयों ने क्यूएस ऑनलाइन एमबीए रैंकिंग्स 2026 में जगह बनाई है। ऐसे में एमआरआईआईआरएस का ग्लोबल टॉप 100 में डेब्यू करना भारतीय संस्थानों की डिजिटल उच्च शिक्षा में बढ़ती ताकत को दर्शाता है। यह हमारे शिक्षण मॉडल की मजबूती का प्रमाण है, जहां इंटरैक्टिव डिज़ाइन, सहपाठी सहयोग और फैकल्टी की सक्रिय भागीदारी से एक जीवंत लर्निंग माहौल तैयार होता है। हमारा लक्ष्य हमेशा यही रहा है कि ऑनलाइन एमबीए छात्रों को गहराई से सीखने, वैश्विक अनुभव और करियर परिणामों में वास्तविक मूल्य प्रदान करे।"

एमआरआईआईआरएस को फैकल्टी और टीचिंग इंडिकेटर में भी वैश्विक स्तर पर 80वां स्थान और एशिया-प्रशांत में 8वां स्थान मिला है, जो इसकी शैक्षणिक क्षमता और शिक्षण गुणवत्ता को पुनः सिद्ध करता है।

इस ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम में मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्सेज, इंटरनेशनल बिज़नेस, बिज़नेस एनालिटिक्स, डिजिटल मार्केटिंग एवं ई-कॉमर्स, एविएशन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, और हेल्थकेयर मैनेजमेंट जैसे अनेक द्वि-विशेषज्ञताएं उपलब्ध हैं। उद्योग जगत और वैश्विक साझेदारों के सहयोग से विकसित यह कार्यक्रम डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और भविष्य की स्किल्स के अनुरूप है।

शिक्षण मॉडल में लाइव इंटरैक्टिव सेशंस, ऑन-डिमांड कंटेंट और सहपाठी चर्चाएं शामिल हैं, जिन्हें इंडस्ट्री प्रैक्टिशनर्स की अंतर्दृष्टियों से और समृद्ध किया जाता है। फैकल्टी अकादमिक कठोरता और पेशेवर अनुभव का संतुलन प्रस्तुत करती है, जबकि हार्वर्ड बिज़नेस पब्लिशिंग और लिंक्डइन लर्निंग के साथ साझेदारी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय संसाधनों तक पहुँच प्रदान करती है।

प्रोग्राम करियर परिणामों को भी प्राथमिकता देता है। छात्रों को इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स, मास्टरक्लास और इंटर्नशिप्स में भाग लेने के अवसर मिलते हैं, साथ ही वैश्विक वर्चुअल टीमों पर काम करने का भी अनुभव प्राप्त होता है। करियर डेवलपमेंट सेंटर 200 से अधिक हायरिंग पार्टनर्स के साथ काम करता है और लीडरशिप, कम्युनिकेशन और प्रॉब्लम-सॉल्विंग जैसी क्षमताओं पर मार्गदर्शन प्रदान करता है।

यह उपलब्धि केवल एमआरआईआईआरएस की ही नहीं बल्कि भारत की उच्च शिक्षा क्षेत्र की भी प्रगति को दर्शाती है। यह सिद्ध करता है कि भारतीय विश्वविद्यालय अब वैश्विक साथियों के बराबर ऑनलाइन बिज़नेस शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, तकनीक और उद्योग जुड़ाव का सशक्त संयोजन है। यह समावेशन भारत की स्थिति को उच्च-गुणवत्ता वाले ऑनलाइन एमबीए कार्यक्रमों के गंतव्य के रूप में और मजबूत करता है तथा अधिक संस्थानों को नवाचार करने, मानक बढ़ाने और भारत को डिजिटल उच्च शिक्षा में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा।

Comments