सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से भारत सरकार की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण




भारत की यशवासी प्रधान मंत्री जी के जन्म दिवस पर भारत सरकार के  सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्रालय की राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत फरीदाबाद जिले में 183 पूर्व चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण ओल्ड फरीदाबाद के महावीर मंदिर में 17 सितंबर 2025 बुधवार 3 बजे सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) एवम् भारत विकास परिषद,फरीदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में एलिम्को द्वारा निर्मित 183 वरिष्ठ नागरिकों के लिए कान की मशीन,छड़ी, कमर की बेल्ट ,घुटने की बेल्ट ,कमोड सीट,व्हीलचेयर,वॉकर निशुल्क वितरण किया जाना सुनिश्चित किया गया है ,जिसकी लागत लगभग 15 लाख रुपए है।इन सहायक उपकरण के माध्यम से लाभाथियो को स्वभ्लंबी व सशक्त बनाने के साथ ही उन्हें समाज के मुख्य धारा के साथ जोड़ने का प्रयास है ।

यह कार्यक्रम मानीनीय श्री कृष्णपाल गुर्जर , राज्य मंत्री ,सहकारिता मंत्रालय , भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम मैं एलिम्को की और से राजेश दास , स्मृति पढ़िहारी, ऋचा झा , नादन कुमार, रेड क्रॉस के सचिव बिजेंद्र सौरोत , भारत विकाश परिषद से डी एस त्यागी , अल्का भाटिया, प्रीता आहुजा ,  स्पेशल अचीवर से माधवी हँस आदि उपस्थित रहेंगे।

यह कार्यक्रम भारतसरकार की वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण के प्रयासों के प्रतिबद्धता का प्रतीक है,जो वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को अधिक सशक्त और सुविधा सम्पन्न बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रहा है।यह पहल वरिष्ठ नागरिकों की गतिशीलता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है तथा सरकार की समावेशी विकास नीति को सशक्त बनाती है।

Comments