केरामिनो & क्राफ्ट प्रोफेशनल स्टार अवार्ड शो समारोह आज 26 /09/24 को बसंत कंटिन्यूएंटल आदर्श नगर जालंधर मे ऑर्गनाइजर श्री नितीश पाण्डेय द्वारा आयोजित किया गया

*CHARDI KALA HUMAN RIGHTS ASSOCIATION REGD.*



केरामिनो & क्राफ्ट प्रोफेशनल स्टार अवार्ड शो समारोह आज 26 /09/24 को बसंत कंटिन्यूएंटल आदर्श नगर जालंधर मे ऑर्गनाइजर श्री नितीश पाण्डेय द्वारा आयोजित किया गया जिसमे डायरेक्टर सोनू खान, इंटरनेशनल हेयर स्टाइलिस्ट तुषार तथा अन्य सदस्यों ने भाग लिया और उपस्थित लोगों को डेमो द्वारा प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी।

कार्यक्रम में चढ़ड़ी कला ह्यूमन राइट्स रजि क़े नेशनल प्रधान स उपविन्दर सिंह किंग और लेडीज विंग की नेशनल प्रधान प्रभा शर्मा को बतौर मुख्य मेहमान आमंत्रित किया गया.। संस्था की लुधिआना टीम से प्रधान स अमनदीप सिंह, उपप्रधान सोनू मोंगा भी कार्यकम में शामिल हुए.


सभी उपस्थित लोगों ने तालिओं की करतल ध्वनि से  मुख्य प्रधानों का स्वागत किया।

प्रभा शर्मा ने अपने भाषण द्वारा संस्था के कार्यक्रलापो की जानकारी दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संस्था से जुड़ने की प्रेरणा दी।

अंत में आयोजको द्वारा मुख्य प्रधानों स उपविन्दर सिंह किंग एवं प्रभा शर्मा, स. अमनदीप सिंह & सोनू मोंगा को मोमेंटो देकर  सम्मानित किया और चढ़ड़ी कला ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन जिंदाबाद क़े नारों क़े बीच मुख्य आतिथिओ ने विदा ली।

Comments