हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज फरीदाबाद की मीटिंग सैकटर-19 फरीदाबाद में श्री एस एस बांगा रिटायर्ड एकसियन बिजली विभाग व प्रधान हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज व महासचिव व कन्वीनर ज्वाइंट एक्शन कमेटी फरीदाबाद की अध्यक्षता में हुई ।
आज दिनांक 10-4-2024 को हरियाणा स्टेट पेंशनर समाज फरीदाबाद की मीटिंग सैकटर-19 फरीदाबाद में श्री एस एस बांगा रिटायर्ड एकसियन बिजली विभाग व प्रधान हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज व महासचिव व कन्वीनर ज्वाइंट एक्शन कमेटी फरीदाबाद की अध्यक्षता में हुई ।
मीटिंग में पैनशनरज की मांगें दो सालों से धरना-प्रदर्शन व विरोध-प्रदर्शन भूख हड़ताल के बावजूद सरकार द्वारा न माने जाने पर भारी आक्रोश व्यक्त किया गया । दो सालों में हरियाणा के सभी विधायकों सांसदों मन्त्रियों जिलाधीशों आयुक्तों को धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्य मन्त्री के नाम मांग पत्र दिए गए हैं । ज्वाइंट एक्शन कमटी हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा जिलाधीश रोहतक के दफतर के आगे 12 फरवरी से 4 मार्च तक धरना-प्रदर्शन व कार्मिक जिलेवार भूख हड़ताल कर के मांग पत्र दिया गया । पर हरियाणा सरकार ने न तो अभी तक मांगें मानी हैं और न ही बात चीत के लिए बुलाया गया है । इस पर पेंशनर्स व कर्मचारियों में बहुत भारी रोष है जिस का नुकसान हरियाणा सरकार को तीन लाख पेंशनर्स और तीन लाख कर्मचारीयों के परिवारों के लगभग 30 लाख सदस्यों के वोटों के नुकसान से भुगतना पड सकता है । हलियाणा सरकार से हम फिर प्रार्थना करते हैं कि टकराव की जिद्द छोड कर पैनशनरज व कर्मचारियों की मांगें जलदी मान कर भला करे ।
हमारी मुख्य मांगे हैं -
कैशलेस मेडिकल इलाज सभी बिमारियों के लिए व मेडिकल भत्ता रू 1000 /- से रू 3000/- करना ।
65 , 70 , 75 वर्ष की आयु होने पर 5% , 10% , 15 % पेंशन बढाना । पंजाब हिमाचल केरल में लागू है ।
कम्युटेशन 15 से 12 वर्ष पहले की तरह करना । हिमाचल गुजरात में लागू है ।
कोरोना समय का रोका हुआ 18 महीने का मंहगाई भत्ता 6% व्याज के साथ सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार देना ।
फैमली पैनशनरज को एल टी सी देना ।
पैनशन पर आय कर खत्म करना ।
वृद्धों को बस रेल के किराये में पहले की तरह छूट देना ।
मीटिंग में हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज फरीदाबाद का 1-4-2023 से 31-3-2024 तक का आय व्यय का विवरण सभी सदस्यों को बताया गया और पास किया गया है ।
श्री चांद राम दहिया रिटायर्ड चीफ इंजीनियर थर्मल ने सारी नौकरी के दोरान श्री के पी लांबा श्री आर एस भट्टी तथा अन्य के साथ मिल कर सभी इंजीनियर व कर्मचारियों की मदद व भला करने के लिए उन का फूल मालाओं व ट्राफी दे कर और तालियाॅ बजा कर सभी पेंशनर ने सम्मानित किया और धन्यवाद किया है ।
मीटिंग में श्री चांद राम दहिया , एस एस बांगा , आर पी वर्मा , ओ पी वर्मा , एस एन गर्ग , आर के धर , एस पी भाटीया , राम अवतार गुप्ता , वी के चावला , सुरेश कुमार और अन्य पैनशनरज ने मीटिंग में भाग लिया ।
मीटिंग के अन्त पर सभी पैनशनरज को कोलड ड्रिंक सनैकस चाय आदि से श्री एस एस बांगा प्रधान द्वारा स्वागत व धन्यावाद किया गया ।
सुरजीत सिंह बांगा रिटायर्ड एकसियन बिजली बोर्ड
प्रधान हरियाणा सटेट पैनशनरज समाज सम्बन्धित आल इंडिया स्टेट पैनशनरज फेडरेशन रजिस्ट्रेशन नंबर 1020 व स्टेट महासचिव व कन्वीनर ज्वाइंट एक्शन कमेटो रिटायर्ड कर्मचारी


Comments
Post a Comment