आज दिनांक 14/4/24 को (रक्त यज्ञ द गेम ऑफ ब्लड) का पोस्टर लांच किया गया जिसके क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग व् पत्रकार गण शामिल हुए ।

 आज दिनांक 14/4/24 को (रक्त यज्ञ द  गेम ऑफ ब्लड) का पोस्टर लांच किया गया जिसके क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोग व् पत्रकार गण शामिल हुए ।


(रक्त यज्ञ द  गेम ऑफ ब्लड) अपराध पर आधारित एक ऐसी कहानी जिसमे एक्शन , ड्रामा , सस्पेंस, थ्रिल और कॉमेडी के साथ साथ भावनात्मक चीजे भी जुड़ी है ।


कुल मिलाकर यह परिस्थितियों से उत्पन्न हुए परिवर्तन पर एक वेब सीरीज है जो आपको मनोरंजन के साथ साथ एक अच्छा संदेश भी देगी।



इस वेब सीरीज की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू की जाएगी और लगभग अगस्त महीने तक एक अच्छे ओ टी टी प्लेटफॉम पर प्रसारित भी की जाएगी। 


यह वेब सीरीज बिग टर्टल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही है जिसके टीम और कास्ट कुछ इस प्रकार हैं (निर्देशक हरीश भड़ाना) , (निर्माता लक्ष्मी , चौधरी पवन कुमार श्योराण), (कैमरा मैन सलीम) , (संगीत शंकर डे), (लेखक पवन कुमार)

अभिनय करने वाले कलाकारों में चौधरी पवन कुमार श्योराण,  चौधरी सतवीर सिंह भड़ाना , बसंत कुमार , यश, उमेश , राजेश दुआ,वीर व् अन्य लोग शामिल हैं।


बिग टर्टल एंटरटेनमेंट का उद्देश्य है की जो भी व्यक्ति अभिनय करते है और अच्छे कलाकार हैं उनको मौका दिया जाए जो भी लोग हमसे जुड़कर काम करना चाहते हैं उनका स्वागत है।


आप हमे ईमेल के माध्यम से अपना प्रोफाइल भेज सकते हैं हमारा email ID - bigturtleentertainments@gmail.com  है।


जो भी व्यक्ति हमारी वेब सीरीज के किरदार अनुसार योग्य होगा उनको अवसर जरूर दिया जाएगा।

Comments