कामधेनु आरोग्य वेलनेस संस्थान के अवलोकन समारोह में तावडू पहुंचे हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल



कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा तावडू के ग्राम बिस्सर अकबरपुर में करोड़ो की लागत से किया गया हैं आरोग्य संस्थान का निर्माण।पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक डॉक्टर एस पी गुप्ता रिटायर्ड आईएएस कों दी बधाई और कहा की हर उस व्यक्ति के पहुँच तक हैं अब इलाज जो महंगा इलाज होने के कारण अपना इलाज करवाने में असमर्थ थे।पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की पुरे प्रदेश में जितने भी चिकित्सा सेंटर हैं उन्हें हॉस्पिटल की तरह विकसित करने का किया जायेगा काम ।सभी सरकारी कर्मचारियों कों ईलाज के दौरान होने वाले खर्चे कों अदायगी प्रतिपूर्ति के रूप में शामिल करने की मंजूरी के लिए सरकार के आला अधिकारियो से की जाएगी बात और जल्द निकाला जायेगा समाधान - पूर्व मंत्री विपुल गोयल।कोरोना महामारी के दौरान पूरा विश्व जूझ रहा था तब भारतीय चिकित्सा पद्धति ने करोड़ो लोगों की बचाई जान और अपने देश की दवा अन्य देशो में भेजकर वहा के लोगों की जान बचा भारत का नाम विश्व के पटल पर चमकाने का किया काम- पूर्व मंत्री विपुल गोयल।

Comments