फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम की योजनाकार शाखा में आज से 29 साल पहले ट्रेसर के पद पर नियुक्त होने वाले जयप्रकाश चंदीला, जिन्हें सब जेपी के नाम से जानते है, एक ईमानदार व निष्ठावान अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उक्त संबोधन फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्रर जितेंद्र दहिया ने व्यक्त किए। नगर निगम में आयोजित उनके विदाई समारोह में निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। योजनाकार गुरुग्राम शखा के चीफ टाउन प्लानर सतीश पाराशर, फरीदाबाद के चीफ टाउन प्लानर धर्मपाल और सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इतना मान सम्मान पाकर भावुक हुए जयप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सभी साथियों, परिवार व अपने मित्रों का वह आज आभार व्यक्त करते है कि उस ईश्वर की कृपा से 29 साल की अपनी नौकरी में वह न केवल बेदाग रहा बल्कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा से आमजन का काम करने की हमेशा चेष्टा की वहीं दूसरी ओर शाम को उनके द्वारा चंदीला फार्म में अपने परिवार व समाज के लोगों के लिए एक भोज का आयोजन भी किया गया। दोनों मौकों पर शहर के गणमान्य लोगों में फरीदाबाद तिगांव के विधायक राजेश नागर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, कविन्द्र चौधरी, एडवोकेट डीपी भड़ाना, एडवोकेट जगत सिंह, एडवोकेट रतन सिंह, एडीए राहुल दहिया, समाजसेवी राजू अरोड़ा, अशोक भाटिया, पूर्व चीफ टाउन प्लानर एससी कुश, नगर निगम ऑफिसर्स यूनियन के प्रधान रमेश जागलान, देशराज, दशरथ, जेडटीओ सृष्टि बब्बर, दिनेश, विजय सिंह, नगर निगम के पूर्व एक्सईएन धर्म सिंह नरवत, पूर्व सीनियर टाउन प्लानर रवि सिंगला, महिपाल सिंह नरवत, पूर्व प्लानिंग असिस्टेंट जितेंद्र आदि तमाम लोगों ने समारोह में पहुंचकर जेपी चंदीला को अपनी न केवल शुभकामनाएं दी बल्कि उनके पूरे कार्यकाल की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम की योजनाकार शाखा में आज से 29 साल पहले ट्रेसर के पद पर नियुक्त होने वाले जयप्रकाश चंदीला, जिन्हें सब जेपी के नाम से जानते है, एक ईमानदार व निष्ठावान अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उक्त संबोधन फरीदाबाद नगर निगम के कमिश्रर जितेंद्र दहिया ने व्यक्त किए। नगर निगम में आयोजित उनके विदाई समारोह में निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। योजनाकार गुरुग्राम शखा के चीफ टाउन प्लानर सतीश पाराशर, फरीदाबाद के चीफ टाउन प्लानर धर्मपाल और सीनियर आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो ने उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इतना मान सम्मान पाकर भावुक हुए जयप्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि सभी साथियों, परिवार व अपने मित्रों का वह आज आभार व्यक्त करते है कि उस ईश्वर की कृपा से 29 साल की अपनी नौकरी में वह न केवल बेदाग रहा बल्कि पूरी ईमानदारी व निष्ठा से आमजन का काम करने की हमेशा चेष्टा की वहीं दूसरी ओर शाम को उनके द्वारा चंदीला फार्म में अपने परिवार व समाज के लोगों के लिए एक भोज का आयोजन भी किया गया। दोनों मौकों पर शहर के गणमान्य लोगों में फरीदाबाद तिगांव के विधायक राजेश नागर, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन विनोद चौधरी, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद दीपक चौधरी, कविन्द्र चौधरी, एडवोकेट डीपी भड़ाना, एडवोकेट जगत सिंह, एडवोकेट रतन सिंह, एडीए राहुल दहिया, समाजसेवी राजू अरोड़ा, अशोक भाटिया, पूर्व चीफ टाउन प्लानर एससी कुश, नगर निगम ऑफिसर्स यूनियन के प्रधान रमेश जागलान, देशराज, दशरथ, जेडटीओ सृष्टि बब्बर, दिनेश, विजय सिंह, नगर निगम के पूर्व एक्सईएन धर्म सिंह नरवत, पूर्व सीनियर टाउन प्लानर रवि सिंगला, महिपाल सिंह नरवत, पूर्व प्लानिंग असिस्टेंट जितेंद्र आदि तमाम लोगों ने समारोह में पहुंचकर जेपी चंदीला को अपनी न केवल शुभकामनाएं दी बल्कि उनके पूरे कार्यकाल की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।



Comments
Post a Comment