ओल्ड फरीदाबाद के आयर्समाज मंदिर में कुछ दिन पहले एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वरिष्ठ आप नेता डॉ. हितेश पालटा द्वारा लगाया गया। वही बहुत से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे वही कुछ जरुरतमंद महिलाये पहुंची सभी ने अपनी अपनी समस्याएं बताई और कुछ कपड़ो और जरुरत के सामान की मांग की उसी को लेकर आज हितेश पालटा द्वारा उन महिलाओ को सूट , साड़िया व अन्य जरुरतमंद सामान का वितरण किया गया

Comments
Post a Comment