विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ली 26 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने ली 26 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक


सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती, परीक्षा परिणाम सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

फरीदाबाद, 25 मई फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 26 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ अपने कार्यालय पर बैठक ली। इस दौरान जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान विधायक नरेंद्र गुप्ता ने सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली।


इस दौरान कई स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने विधायक को अवगत कराया कि स्कूल में कमरों का निर्माण कार्य काफी अर्से से अधूरा पड़ा है। इसके अलावा कई स्कूलों में इमारतों की हालत खराब है। ऐसे में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इस मामले में स्कूलों का निरीक्षण कर इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया और इस बाबत जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए। इसके अलावा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों में जिन स्कूलों को वार्षिक परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहेगा, उक्त स्कूलों के प्रिंसीपल व अध्यापकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे स्कूल के प्रिंसीपल व अध्यापकों को प्रोत्साहन मिलेगा। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्कूलों में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को लेकर भी निगमायुक्त से इस बारे में बात करने तथा अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करवाने की बात कही। इसके अलावा सैक्टर-7 के सरकारी स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा परेशान करने की शिकायत पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लेेते हुए स्थानीय पुलिस को इस मामले में एफआईआर कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सभी सरकारी स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारें। इसके लिए वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं तथा इसी कड़ी में सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए भी वे कार्य कर रहे हैं।

कैप्शन : सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में चर्चा करते विधायक नरेंद्र गुप्ता

Comments